नई दिल्ली । भारत में कोरोना के मामले तो कम हो गए हैं लेकिन वैक्सीनेसन अभियान अभी भी रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड प्रीकॉशन डोन को लेकर एक बेहद अहम जानकारी साझा की है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा आज से देश में 12-14 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा, ष्बच्चे सुरक्षित हैं तो देश सुरक्षित है! मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 12 से 13 और 13 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण 16 मार्च से शुरू हो रहा है। साथ ही, 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोग अब एहतियाती खुराक प्राप्त कर सकेंगे। मंडाविया ने 60 साल व्यस्क और बच्चों के परिवारों से टीकाकरण कराने का भी आग्रह किया। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार, भारत ने अब तक 15-18 आयु वर्ग के दो करोड़ से अधिक किशोरों का पूरी तरह से वैक्सीनेट कर दिया गया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार ने वैज्ञानिक निकायों के साथ विचार-विमर्श के बाद 16 मार्च को 12-13 साल और 13-14 साल आयु समूहों यानी साल 2008, 2009 और 2010 में जन्में बच्चे जो पहले से ही 12 वर्ष से अधिक आयु के हैं के लिए कोविड -19 टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार, नए आयु वर्ग के तहत लगभग 7.11 करोड़ बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।