रामनगर। रामनगर में मंगलवार को होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।सुरक्षा को लेकर बम निरोधक दस्ता भी पूरे रूट का अब तक चार बार निरीक्षण कर चुका है।उत्तराखंड के रामनगर में मंगलवार को जी-20 सम्मेलन के तहत पंतनगर एयरपोर्ट से गड़प्पू के बीच 350 स्थानों पर 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। रूट पर लगे 34 सीसीटीवी की निगरानी सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से की जा रही है। होटल और एयरपोर्ट से लगे ऊंचे स्थानों पर भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, जो फलक से जमीन तक की निगरानी करेंगे। होटल और एयरपोर्ट की एक घंटे के अंतराल में चेकिंग होगी। इसके लिए पुलिस ने समय भी निर्धारित किया है।बम निरोधक दस्ता भी पूरे रूट का अब तक चार बार निरीक्षण कर चुका है। 60 किलोमीटर के रूट पर हर आधा किलोमीटर के बाद पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। हर स्थान पर एक एसआई के साथ दो-दो सिपाहियों की तैनाती है। जिले से सटे यूपी के क्षेत्रों में वहां की पुलिस निगरानी करेगी। जिले में पुलिस अधिकारियों ने डेरा डाल दिया है, जो सुरक्षा के हर बिंदु का पूरी तरह से निरीक्षण कर रहे हैं।