अंकारा । तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कोषागार और वित्त मंत्री लुत्फी एल्वन के इस्तीफे के बाद इस पद पर नई नियुक्ति की घोषणा की। आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित घोषणा के अनुसार, एर्दोआन ने नुरेद्दीन नेबाती को वित्त मंत्री बनाया है जो पहले उप मंत्री थे।घोषणा में कहा गया है कि एल्वन ने ‘जिम्मेदारी से मुक्त करने’ का अनुरोध किया और इस स्वीकार कर लिया गया। ब्याज दर में कई बार कटौती, सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर चिंताओं के बीच तुर्की की मुद्रा ‘लीरा’ में लगातार गिरावट के बाद लुत्फी एल्वन ने पद छोड़ने की घोषणा की। इस साल की शुरुआत से अब तक तुर्की की मुद्रा का करीब 40 प्रतिशत अवमूल्यन हो चुका है। एर्दोआन ने लगातार तर्क दिया है कि ऊंची ब्याज दरों से महंगाई बढ़ती है, जबकि पारंपरिक अर्थशास्त्र के हिसाब से यह उलट सोच है। राष्ट्रपति ब्याज दरों में अंतर के कारण 2019 से सेंट्रल बैंक के तीन गर्वनर को हटा चुके हैं।