दादर में रह रहा परिवार अक्सर अपनी 10 साल की बेटी के पेट में रुक-रुक कर होने वाले दर्द से चिंतित था. कई डॉक्टर ने उसकी बेटी का इलाज किया लेकिन वो इलाज करने में नाकाम रहे।बच्ची के माता-पिता ये सुनकर चौंक गए जब उसे पता चला कि उसकी बेटी के पेट में बालों का गुच्छा है. दरअसल इस बिमारी को ट्राइकोफैगिया हैं. इस बीमारी में ये होता है कि व्यक्ति अपने बाल को खुद खाने लगता है. डॉक्टर ने बच्ची के परिजन को बालों के गुच्छे को सर्जरी कर उसे हटाने का सुझाव दिया।लड़की की मां ने कहा, “मेरी बेटी के पेट में रुक-रुक कर दर्द हो रहा था जो समय के साथ और बढ़ गया था. हम चिंतित थे क्योंकि दवा देने के बाद भी दर्द बंद नहीं हो रहा था. हमने कई डॉक्टरों को दिखाया लेकिन वे उसका इलाज करने में नाकाम रहे. जब हमें अपनी बेटी के पेट में बालों के गुच्छे के बारे में पता चला तो हम बहुत सदमे में थे.” एक साल से अधिक समय से बच्ची बाल खा रही थी लेकिन परिवार को इस बात की भनक तक नहीं थी।