नई दिल्ली। कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी। जस्टिस यूयू ललित के मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद इन मामलों को तेजी से सूचीबद्ध किया गया है। जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ हिजाब प्रतिबंध को चुनौती देने वाली 23 याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगी। कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध को चुनौती देने वाली 23 याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में सोमवार के लिए सूचीबद्ध किया गया है। वहीं, संविधान पीठ के समक्ष 25 मामले लगाए गए हैं जिन पर सुनवाई होनी है। हिजाब प्रतिबंध को बरकरार रखने वाले कर्नाटक हाईकोर्ट के 15 मार्च के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं को पूर्व मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना के कार्यकाल के दौरान सूचीबद्ध नहीं किया जा सका था, जबकि इन याचिकाओं को तत्काल सूचीबद्ध करने की मांग की गई थी। शराब नीति पर सियासी टकराव के बीच आप सरकार दिल्ली विधानसभा में सोमवार को विश्वास प्रस्ताव पेश करेगी। सदन में आम आदमी पार्टी के भारी बहुमत के चलते विश्वास प्रस्ताव के आसानी से पारित हो जाने की संभावना है। राजधानी में आप-भाजपा के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है। इस बीच आम आदमी पार्टी की पब्लिक अफेयर्स कमेटी की बैठक की गई, फिर बुधवार को पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई गई। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी 29 अगस्त को राजधानी लखनऊ में कार्यभार संभालेंगे। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत व अभिनंदन को लेकर मेरठ समेत पश्चिम क्षेत्र से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी लखनऊ रवाना हो गए हैं। भाजपा क्षेत्रीय प्रवक्ता गजेन्द्र शर्मा ने बताया कि नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह के स्वागत व पदभार ग्रहण कार्यक्रम को राजधानी में अभूतपूर्व बनाया जा रहा है।