कलबुर्गी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने कहा, कलबुर्गी जिले में हुए हादसे से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इस त्रासदी के कारण अपने प्रियजनों को खोया है। मैं उम्मीद करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
गोवा से हैदराबाद जा रही स्लीपर बस में कलबुर्गी के कमलापुर के पास डीसीएम वैन की आमने-सामने टक्कर में आग लगने से कम से कम सात लोगों की जलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक टक्कर के बाद बस खाई में गिर गई और उसमें आग लग गई। घायलों को गुलबर्गा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिकंदराबाद से लोगों का समूह पिछले सप्ताह गोवा के दौरे पर गया था और घर लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कलबुर्गी जिले में हुए भीषण सड़क हादसे पर दुख जताकर मृतकों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की।
उन्होंने मुख्य सचिव सोमेश कुमार को इसबारे में आवश्यक कदम उठाने का भी निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों हरीश राव और श्रीनिवास यादव को शवों को ले जाने और घायलों के सर्वोत्तम इलाज के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने घटना की जानकारी मिलते ही सरकारी प्रशासन को सतर्क कर दिया और तत्काल बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।