अमृतसर। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में शनिवार शाम कथित तौर पर बेअदबी का प्रयास करने वाले उत्तर प्रदेश के युवक की जम कर पिटाई की गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह पवित्र स्थल पर उस स्थान के पास पहुंच गया जहां सिख ग्रंथी पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ कर रहे थे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) कार्यबल के सदस्यों ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। इसके बाद बताया गया कि भीड़ ने उस युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अमृतसर दरबार साहिब में बेअदबी मामले की निंदा की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि घटना के पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है, जिसे बेनकाब करना बहुत जरूरी है, जिसके लिए केंद्र सरकार या फिर न्यायिक स्तर पर इसकी जांच होनी चाहिए।
वहीं, शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता चरणजीत सिंह बराड़ ने घटना को साजिश करार दिया। उन्होंने कहा यह एक साजिश के तहत की गई घटना है। धार्मिक भावनाओं को भड़का कर पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश की जा रही है। पुलिस उपायुक्त पीएस भंडाल ने कहा उत्तर प्रदेश का रहने वाला व्यक्ति लगभग 30 वर्ष का था और उसकी पहचान की जा रही है। सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है कि वह स्वर्ण मंदिर में कब दाखिल हुआ और कितने लोग उसके साथ थे।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि युवक संगत के साथ दर्शन का इंतजार कर रहा था, लेकिन अचानक वह सुरक्षा रेलिंग पर चढ़ गया और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के ‘सरूप’ के सामने रखी सोने की तलवार को उठाने की कोशिश करने लगा। एक अन्य चश्मदीद ने बताया आरोपी ने पास में रखी फूलों की पंखुड़ियों को लेने की भी कोशिश की। एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पुष्टि की कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है और उसका शव पुलिस को नहीं सौंपा गया, बल्कि सिविल अस्पताल में पड़ा हुआ था।