नई दिल्ली। घरेलू बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतें गिरी हैं। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपये नीचे आकर 50,557 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,627 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी प्रकार चांदी की कीमत भी 621 रुपये नीचे आकर 59,077 रुपये प्रति किलोग्राम पर फिसल गयी हैं। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 59,698 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमतों में 70 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,828 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दूसरी ओर कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत में 0.33 फीसदी का उछाल आया जबकि चांदी 20.97 डॉलर प्रति औंस पर बनी है।