नई दिल्ली। बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा सोनाक्षी ने सगाई ली है। उन्होंने ये जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को दी है। इस खबर ने फैंस को हैरान तो किया है, लेकिन फैंस काफी खुश हैं। सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तीन फोटोज शेयर करके यह खबर साझा की है। हालाकि अभी भी इस पर सस्पेंस बरकरार है, क्योंकि एक्ट्रेस ने अपने पार्टनर का चेहरा फोटोज में नहीं दिखाया है।
सोनाक्षी फोटो में अपने डार्लिंग पार्टनर के कंधे पर प्यार से हाथ रखकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, तीसरी तस्वीर में सोनाक्षी अपने पार्टनर का हाथ थामे हुए मुस्कुरा रही हैं। सोनाक्षी की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है। भले ही सोनाक्षी ने अपने पार्टनर के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फिऑन्से संग सोनाक्षी के रोमांटिक पोज दोनों के रिश्ते की गहराई को बखूबी बयां कर रहे हैं। सोनाक्षी ने फैंस संग ये गुड न्यूज शेयर करते हुए कैप्शन में अपनी खुशी और एक्साइटमेंट भी जाहिर की है। सोनाक्षी ने सभी फोटोज एक ही कैप्शन के साथ शेयर किए हैं। एक्ट्रेस ने लिखा- मेरे लिए ये बड़ा दिन है। मेरे सबसे बड़े सपनों में से एक सपना सच होने जा रहा है और इसे आपके साथ शेयर करने का मैं इंतजार नहीं कर सकती हूं।
सोनाक्षी सिन्हा की सगाई की खबर ने फैंस को तो सुपर हैप्पी कर दिया है। लेकिन एक्ट्रेस का पोस्ट जानकर फैंस अब ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर वो लकी चार्मिंग कौन हैं, जिसे एक्ट्रेस ने अपना हमसफर बनाने का फैसला किया है। एक्ट्रेस ने भले ही पार्टनर का नाम नहीं बताया है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ये लकी चार्मिंग कोई और नहीं बल्कि श्नोटबुकश् फेम एक्टर जहीर इकबाल हैं। सोनाक्षी और जहीर की डेटिंग की खबरें काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं। लंबे समय से खबरें सामने आ रही हैं कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है। दोनों ने ही डेटिंग की खबरों पर कभी मुहर नहीं लगाई। अब सोनाक्षी के पार्टनर जहीर इकबाल ही हैं या कोई और ये भी जल्द पता चल जाएगा।