लंदन । अमेरिकन सिंगर केटी पेरी न सिर्फ मेलोडियस सिंगर हैं, बल्कि बला की खूबसूरत भी हैं। दुनियाभर में पॉपुलर केटी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कई बार ड्रेस सेलिब्रिटी की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं, तब कई बार जी का जंजाल बन जाते हैं। जलपरी बनीं केटी पेरी के साथ भी कुछ ऐसा हुआ। सिंगर जैसे ही ‘अमेरिकन आइडल शो पर पहुंचीं कि कुछ ऐसा हुआ कि होस्ट घबरा गए।
दरअसल, केटी पेरी रियलिटी म्यूजिक शो ‘अमेरिकन आइडल’ में जज की भूमिका में सेट पर पहुंचीं। जलपरी बनी केटी बिल्कुल प्लास्टिक का गुड़िया की तरह लग रही थीं। लेकिन अचानक ही केटी अपने चेयर से सिर के बल पर गिर पड़ीं। केटी पेरी के गिरते ही शो के होस्ट और को-जज घबरा गए। चेयर से उल्टी गिरी पड़ी सिंगर को किसी तरह से उठाया। लेकिन केटी इस मुश्किल हालात में परेशान होने की बजाए खूब ठहाके लगा रही थीं।
सिंगर सेट पर फिनशेप वाली सी ग्रीन और पर्पल कलर के आउटफिट में जलपरी बन कर पहुंचीं। इस ड्रेस में उन्हें तैयार करना और सेट तक ले जाने का काम भी आसान नहीं रहा। शो के होस्ट जैसे ही टॉप 10 कंटेस्टेंट के बारे में बात करना शुरू करते हैं,तभी जज बनी केटी का बैलेंस बिगड़ता है और धड़ाम से नीचे गिर पड़ती हैं। उन्हें गिरता देख होस्ट भागकर उनके पास पहुंचते हैं।
होस्ट और को-जज दोबारा केटी पैरी को चेयर पर बैठाते हैं। लेकिन पहले जितना सब घबराते हैं, बाद में उतना ही हंसते नजर आते हैं। फैंस भी वीडियो और तस्वीरों पर केटी की सलामती के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं।