नई दिल्ली ।भारतीय उद्योग मंडल सीआईआई के सीईओ सर्वेक्षण के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में 9-10 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। हालांकि सेवा एवं विनिर्माण क्षेत्र पर ओमीक्रोन के असर को लेकर उनमें चिंता भी है। सीआईआई ने कहा कि उसकी राष्ट्रीय परिषद में शामिल मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के बीच हुए सर्वेक्षण में शामिल लगभग 10 प्रतिशत अधिकारी वर्ष 2021-22 में वृद्धि 10 प्रतिशत से भी अधिक होने का अनुमान हैं। सीआईआई के अध्यक्ष ने कहा,मोदी सरकार के लोक निर्माण पर जोर देने, नकदी को बढ़ावा देने के लिए समय पर हस्तक्षेप और हाल के महीनों में नियमों में ढील देने, उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना, आरओडीटीईपी और कई अन्य साहसिक सुधारों ने उच्च आर्थिक वृद्धि को लेकर आशावादिता बढ़ी है।’’
सर्वेक्षण में कंपनियों के लगभग 100 सीईओ से राय ली गई। इनमें से 55 प्रतिशत सीईओ ने आशंका जाहिर कि ओमीक्रोन के प्रकोप से सेवा क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। वहीं अन्य 34 प्रतिशत सीईओ ने संकेत दिया कि इससे विनिर्माण क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। सर्वेक्षण के अनुसार 56 प्रतिशत सीईओ ने कहा कि 2021-22 के दौरान अर्थव्यवस्था 9-10 प्रतिशत की सीमा में बढ़ेगी, जबकि 10 प्रतिशत सीईओ ने उम्मीद जाहिर कि वृद्धि दर 10 प्रतिशत से भी ज्यादा रहेगी।