नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की गरीब परिवार की महिलाओं के लिए शुरू की गई उज्जवला योजना को लेकर ससंद में आंकड़ें पेश किए गए। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि उज्जवला योजना के 4.13 करोड़ लाभार्थियों ने एक बार भी रसोई गैस सिलेंडर को रिफिल नहीं करवाया है। वहीं, इस योजना के तहत 7.67 करोड़ लाभार्थियों ने केवल एक ही बार सिलेंडर रिफिल करवाया है। दरअसल, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार से उज्जवला योजना के लाभार्थियों से जुड़ी जानकारी मांगी थी। जिसके जवाब में रामेश्वर तेली ने बताया कि साल 2017-18 के बीच 46 लाख उज्जवला योजना के लाभार्थियों ने एक भी सिलेंडर नहीं भरवाया। वहीं, 1.19 करोड़ लाभार्थियों ने केवल एक ही बार सिलेंडर रिफिल करवाया है। रामेश्वर तेली ने राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया कि 2018-19 के बीच 1.24 करोड़, 2019-20 के दौरान 1.14 करोड़, 2020-21 के दौरान 10 लाख और 2021-22 के दौरान 92 लाख लाभार्थियों ने एक बार भी सिलेंडर रिफिल नहीं करवाया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि साल 2018-19 के दौरान 2.90 करोड़, 2019-20 के दौरान 1.83 करोड़, 2020-21 के दौरान 67 लाख और 2021-22 के दौरान 1.08 करोड़ उज्जवला योजना के लाभार्थियों ने केवल एक ही बार सिलेंडर रिफिल कराया। केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने बताया कि साल 2021-22 के दौरान कुल 30.53 करोड़ घरेलू गैस उपभोक्ताओं में से 2.11 करोड़ उपभोक्ताओं ने एक बार भी गैस सिलेंडर रिफिल नहीं कराया है। वहीं, एक बार गैस सिलेंडर रिफिल कराने वालों का आंकड़ा 2.91 करोड़ रहा