मुंबई। मुम्बई शेयर बाजार में गुरुवार को भी जबरदस्त गिरावट रही। दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से भी बाजार टूटा है । दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,158.08 अंक करीब 2.14 फीसदी नीचे आकर 52,930.31 अंक पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान यह एक समय 1,386.09 अंक तक फिसलकर 52,702.30 अंक के स्तर तक आ गया था। वहीं इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 359.10 अंक तकरीबन 2.22 फीसदी फिसलकर 15,808 अंक पर बंद हुआ।
इससे पहले गत दिवस सेंसेक्स 276.46 अंक टूटकर 54088.39 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 72.95 अंक गिरकर 16167.10 के स्तर पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, टाइटन, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर नुकसान में रहे जबकि दूसरी ओर केवल विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों को लाभ हुआ। बाजार जानकारों के अनुसार बाजार में गिरावट का सबसे बड़ा कारण दुनिया भर में मुद्रास्फीति हावी होना है क्योंकि अप्रैल के मुद्रास्फीति और मार्च के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं।