मुंबई। मुम्बई शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में यह गिरावट बैंक और वित्तीय शेयरों में नुकसान से बिकवाली हावी होने के कारण आई है। बाजारों में दिन भर उतार-चढ़ाव जारी रहा पर अंत में यह गिरावट पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 90 अंक करीब 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ ही 57,595.68 पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान यह 57,138.51 के निम्न स्तर और 57,827.99 के शीर्ष स्तर तक पहुंचा।
इसी प्रकार पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ ही 17,222.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर सबसे ज्यादा गिरे।
निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा की कमी दर्ज की गयी लेकिन मीडिया इंडेक्स 6 फीसदी बढ़ा। आटो इंडेक्स भी नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुआ। वहीं फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, आईटी और रियल्टी इंडेक्स लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर हरे निशान पर 12 लाल निशान पर बंद हुए हैं। डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, आईटीसी, टीसीएस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर ऊपर आये हैं। जबकि कोटक बैंक, टाइटन, एचडीएफसी बैंक और एमएंडएम के शेयर गिरे हैं।