नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल्ली स्थित कार्यालयों को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि विहिप के झंडेवालान में स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में बुधवार को एक व्यक्ति घुस गया था और उसने यह धमकी दी। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। इसकी जानकारी विहिप ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है।