मुंबई । अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को भारतीय रुपये में गिरावट आई है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 68 पैसे नीचे आकर 79.21 (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोरी के साथ ही 78.70 के स्तर पर खुला। रुपये में आगे और गिरावट आई और अंत में यह दिन के निचले स्तर 79.21 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। वहीं गत दिवस रुपया 11 माह में एक दिन की सर्वाधिक तेजी यानी 53 पैसे की मजबूती के साथ करीब एक माह के उच्चस्तर 78.53 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
बाजार जानकारों के अनुसार निराशाजनक वृहत आर्थिक आंकड़ों के सामने आने से रुपये पर दबाव पड़ा है हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी कोषों का निवेश बढ़ने के कारण रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा। इसी बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 फीसदी घटकर 106.19 रह गया।