The Rising Post News, Randhawa’s taunt, what the Congress could not do against Sidhu, the Supreme Court did it
नई दिल्ली।पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को 1988 के रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक साल जेल की सजा सुनाई है। इस पर सिद्धू ने प्रतिक्रिया देकर कहा है, कि वह कानून का पालन करुंगा। वहीं कांग्रेस के नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने फैसले को लेकर उन पर तीखा तंज कसा है। पंजाब के डिप्टी सीएम रहे सुखजिंदर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कोई भी चुनौती नहीं दे सकता है। सिद्धू ने कांग्रेस को जो नुकसान पहुंचाया है, उसकी कोई भरपाई नहीं की जा सकती। कांग्रेस उनके खिलाफ जो नहीं कर पाई, वह सुप्रीम कोर्ट ने कर दिया है।
रंधावा को सिद्धू के आलोचकों में शुमार किया जाता है। वह अक्सर सिद्धू पर हमला बोलकर उन्हें अस्थिर व्यक्ति बता चुके हैं। रंधावा ने कहा, श्सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कोई चुनौती नहीं दे सकता। सिद्धू ने जो नुकसान कांग्रेस का किया, उसे भी खत्म नहीं किया जा सकता। कांग्रेस उनके खिलाफ जो नहीं कर पाई, वह काम अदालत ने किया है। फरवरी में ही मैंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा था कि सिद्धू और सुनील जाखड़ को कांग्रेस से बाहर कर देना चाहिए। बता दें कि गुरुवार को ही सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही कांग्रेस से उनका 50 साल पुराना नाता भी खत्म हो गया है।
गौरतलब है कि सिद्धू और जाखड़ दोनों ही कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। यही नहीं सुनील जाखड़ पर एक्शन लेकर कांग्रेस ने उन्हें सभी पदों से हटा दिया था, और अब वह भाजपा में शामिल हो गए हैं, जबकि सिद्धू पर भी अनुशासन की तलवार लटक रही है। पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस की समीक्षा में भी सिद्धू के रोल पर सवाल उठे थे। कांग्रेस के कई नेताओं ने सिद्धू पर हमला बोला था और कहा था कि उनकी ओर से अपनी ही सरकार पर खुलकर हमले किए गए थे। इससे जनता के बीच पार्टी बंटी हुई दिखी और यह हार का प्रमुख कारण बन गया।