भरुच – अंकलेश्वर की यूनियन बैंक में बीते दिन हुई दिनदाहडे लूट के मामले में पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैद्य साथ ही रु. 44 लाख समेत माल-सामान भी बरामद कर लियाद्य भरुच जिले के अंकलेश्वर में पिरामण नाका के निकट स्थित यूनियन बैंक में घुसे लुटेरे लाखों की रकम लूटकर फरार हो गए थेद्य घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने नाकाबंदी कर दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया थाद्य जबकि अन्य लुटेरों की तलाश में भरुच पुलिस ने रात्रि के दौरान मेगा सर्च ऑपरेशन चलाया और उसे सफलता भी मिलीद्य यूनियन बैंक में लूट की घटना को अंजाम देनेवाले सभी 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैद्य साथ ही बैंक से लूटी गई रु. 44 लाख की रकम भी बरामद कर ली हैद्य पूरी घटना का मास्टर माइंड पप्पू नामक शख्स है जिसने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बिहार से लोगों को बुलाया थाद्य बैंक बंद होने के समय लुटेरे बैंक में घुस गए और तमंचे की नोक पर बैंक स्टाफ समेत ग्राहकों को बंधक बाकर रु. 44 लाख की लूट चलाकर फरार हो गएद्य रास्ते में राजपीपला चौराहे के निकट क्राइम ब्रांच पुलिस को देख लुटेरे डर गए और पुलिस पर फायरिंग कर दीद्य जवाब में क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक केडी मंडोरा ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक लुटेरे के घायल होने पर उसे दबोच लियाद्य जबकि अन्य लुटेरे फरार हो गएद्य घायल शख्स ने पूछताछ में बताया कि पप्पू नामक शख्स इस प्रकरण का सूत्रधार है और वह अंकलेश्वर जीआईडीसी के मीरानगर में रहता हैद्य सूचना के आधार पर पुलिस ने रात को ही पूरा मीरानगर खंगाल डाला और में उसे सफलता मिलीद्य घटना को अंजाम देने वाले चार लुटेरे एक मकान के शौचालय में छिपे हुए थेद्य पुलिस ने चारों लुटेरों को गिरफ्तार करने के साथ ही लूट की रकम भी बरामद कर ली है