रुद्रपुर। थाना पंतनगर पुलिस ने साइबर थाने की जांच के बाद युवती को अलग अलग मोबाइल नंबरों से अश्लील बातें करने व मैसेज भेजने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक थाना पंतनगर क्षेत्र निवासी युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसे और उसकी बहन के मोबाइल पर छह-सात मोबाइल नंबर से मैसेज आ रहे हैं। जो मैसेज भेज रहा है, वह अश्लील बात करने के साथ ही मैसेज कर रहा है। जिससे वह और उसकी बहन मानसिक रूप से परेशान है। पीडिघ्ता ने इस मामले में साइबर थाने में शिकायत दी। पीडिघ्ता ने कार्रवाई की मांग की है। इस पर पुलिस ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष पंतनगर राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि अज्ञात कॉलर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपित के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।