मुंबई। मुंबई के कुर्ला इलाके के नेहरू नगर में एक चार मंजिला इमारत के गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए हैं. वहीं अभी तक 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी इस मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की खबर हैं. घटना सोमवार देर रात की है जब कुर्ला पूर्व, शिवसृष्टि रोड पर कुर्ला बस डिपो के पास चार मंजिला इमारत नाईक नगर कॉपरेटिव हाऊसिंग सोसायटी गिर गई, बताया गया है कि इस इमारत में 20 से 25 परिवार रहते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मनपाकर्मी, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ की एक टीम तथा स्थानीय पुलिस पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. इमारत के गिरने की सूचना के बाद पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल और मुंबई उपनगर के जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया. बहरहाल मुंबई तथा ठाणे जिले में बारिश के दौरान पुरानी इमारतें ढह जाती हैं और बड़े हादसे होते हैं। इस संबंध में प्रशासन चाहे कितनी भी सावधानी क्यों न बरत ले, हर साल इस तरह की घटनाये घट रही हैं।