मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर वर्तमान में महाराष्ट्र होमगार्ड्स के महानिदेशक परमबीर सिंह को पुलिस सेवा से निलंबित कर दिया है. बुधवार शाम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह कार्रवाई की. उनपर आरोप है कि उन्होंने सर्विस रूल का उल्लंघन किया है. सूत्रों के मुताबिक, परमबीर सिंह छुट्टी खत्म होने के बाद भी उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की और ना ही उन्होंने इस संदर्भ में महाराष्ट्र गृह मंत्रालय से सम्पर्क किया. गृह विभाग ने उनसे कई बार सम्पर्क स्थापित करने की कोशिश की लेकिन सम्पर्क में नहीं आए. आपको बता दें कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी परमबीर सिंह के खिलाफ महाराष्ट्र में जबरन वसूली के कम से कम पांच मामले दर्ज हैं. गौरतलब हो कि ‘एंटीलिया’ कांड के बाद मार्च महीने में मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से स्थानांतरित कर दिए गए परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पुलिस अधिकारियों से मुंबई के बार और रेस्तरां से एक महीने में 100 करोड़ रुपये की वसूली करने के लिए कहा था.
संजयध्संतोष- ५.५५ध्०२ दिसंबरध्२०२१ध्ईएमएस