नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत में एयर स्पोर्ट्स से आना वाला राजस्व 80-100 करोड़ रुपए हैं, जिसमें 5,000 लोग शामिल हैं। हमारे अनुमान के मुताबिक यह राजस्व 8,000-10,000 करोड़ तक हो सकता है। इसकारण देश में एयर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए हमारे द्वारा एएसएफआई का गठन किया है। इसका नेतृत्व उड्डयन मंत्रालय के सचिव करने वाले हैं। इसमें सरकार को कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। इसमें अभी के लिए 11 स्पोर्ट्स को शामिल किया गया है, जिसका आगे विस्तार होगा। सिंधिया ने कहा कि हमें उभरते क्षेत्रों को देखने की जरूरत है, न केवल परिपक्वता और उच्च विकास वाले क्षेत्रों पर बल्कि उन क्षेत्रों पर भी जहां हम कुछ नया शुरू कर सकते हैं। एयर स्पोर्ट्स अखाड़ा एक ऐसा क्षेत्र है, जो भारत में एक विशाल उद्योग में बदलने की क्षमता रखता है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि यह हमारा प्रयास रहा है कि एयर स्पोर्ट्स को एक उत्साहजनक शुरुआत मिले। आज हम राष्ट्रीय वायु खेल नीति 2022 जारी कर रहे हैं। यह बहुत शोध, परामर्श के बाद और महान संकल्प के आधार पर, हम इस नई वास्तुकला के साथ आपके सामने आए हैं।