बाकू। भारत के स्वप्निल कुसाले ने गुरूवार को यहां अजरबेजान की राजधानी बाकू में जारी आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में रजत पदक जीता है। स्वप्निल ने पुरूष वर्ग की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (थ्रीपी) व्यक्तिगत स्पर्धा में यह रजत पदक जीता।
स्वप्निल को यूक्रेन के सेरही कुलिश से स्वर्ण पदक के लिए हुए मुकाबले में 10-16 से हराया। कुलिश ने रैंकिंग राउंड में 411 अंक का स्कोर बनाया था लेकिन स्वप्निल ने 409.1 अंक बनाये। वहीं फिनलैंड के एलेक्सी 407.8 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें कांस्य पदक मिला।
भारत की राइफल टीम ने इससे पहले एक स्वर्ण और एक रजत जीता है। इसी के साथ अब भारतीय टीम पदक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है। स्वप्निल ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष आठ रैंकिंग राउंड में दूसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद फिर स्वर्ण पदक के लिए हुए मुकाबले में उसे यूक्रेनी खिलाड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा।