पोर्ट ऑफ स्पेन। भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के लिए त्रिनिदाद पहुंच गयी है। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट से टीम के यहां पहुंचने का एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में ऋषभ पंत भी टीम होटल में प्रवेश करते दिख रहे हैं। सबसे हैरानी की बात यह रही कि जहां बाकी खिलाड़ियों के हाथ में उनका सामान नजर आया , वहीं है, तो वहीं ऋषभ खाली हाथ नजर आये। उनके कंधे पर बस एक जैकेट और छोटा सा बैग था। उनकी जूते अलग रंग के नजर आ रहे थे। उन्होंने एक पैर में नीला जबकि एक में लाल रंग का जूता पहना हुआ था। इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के पास इस सीरीज के बाद होने वाली टी20 सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर लया हासिल करने का अवसर है।
पंत ने इस साल अब तक 9 टी20 में 20 के औसत से केवल 145 रन बनाए हैं।