ढाका। चीन के विदेश मंत्री वांग यी का प्रस्तावित बांग्लादेश दौरा विवाद में पड़ गया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने अगस्त की शुरुआत में वांग यी के बांग्लादेश दौरे का ऐलान किया था। बांग्लादेश सरकार से बिना किसी चर्चा के विदेश मंत्री वांग यी के ढाका दौरे की तारीखें तय कर दी थी, लेकिन इस पर बांग्लादेश के कहने के बाद चीन के विदेश मंत्री के यात्रा की तिथियों में बदलाव किया है।
दरअसल, चीन ने बांग्लादेश सरकार से बिना विचार विमर्श के अगस्त के पहले हफ्ते में विदेश मंत्री के ढाका दौरे का ऐलान कर दिया था। अब बांग्लादेश सरकार से चर्चा के बाद चीन के विदेश मंत्री का दौरा अस्थाई तौर पर 7-8 अगस्त के आसपास निर्धारित किया है। बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन ने कहा चीन के विदेश मंत्री बांग्लादेश का दौरा करना चाहते हैं। चूंकि, मेरा न्यूयॉर्क और कंबोडिया का दौरा पहले से निर्धारित है, इसलिए मैंने चीन से विदेश मंत्री के बांग्लादेश दौरे की तारीखों में बदलाव करने का आग्रह किया है।
बता दें कि वांग यी कंबोडिया और मंगोलिया सहित कुछ आसियान देशों के क्षेत्रीय दौरे के तहत बांग्लादेश जाने का कार्यक्रम है। बीते पांच सालों में चीन के किसी उच्चस्तरीय अधिकारी का यह पहला बांग्लादेश दौरा है। वांग यी बांग्लादेश दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच लंबित कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। इसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का ग्लोबल डेवलपमेंट इनिशिएटिव और ग्लोबल सिक्योरिटी इनिशिएटिव भी शामिल है। इससे पहले वांग यी ने नवंबर 2017 में बांग्लादेश का दौरा किया था।