एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है और बताया है कि वो काम पर वापस लौट आई हैं। उन्होंने हॉलीवुड सीरीज श्सिटाडेलश् की शूटिंग शुरू कर दी है। दरअसल मदर्स डे के मौके पर प्रियंका ने अपनी बेटी मालती मैरी जोनस चोपड़ा की पहली झलक दुनिया के सामने शेयर करते हुए बताया था कि इस स्पेशल दिन उन्हें सबसे प्यारा गिफ्ट मिला है। क्योंकि उनकी बेटी 100 दिनों बाद हॉस्पिटल से घर आ गई है। प्रियंका ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ष्मैं श्सिटाडेलश् के लिए काम पर वापस लौट आई हूं।ष् वो जिस चेयर पर बैठी हैं, उस पर उनका नाम लिखा है। रेड कलर की ड्रेस में प्रियंका काफी खूबसूरत लग रही हैं। रूसो ब्रदर्स द्वारा प्रोड्यूस्ड, इस सीरीज में प्रियंका मुख्य भूमिका में हैं। प्रियंका ने मदर्स डे के दिन बेटी की पहली झलक शेयर करते हुए लिखा था, ष्इस मदर्स डे पर हम पिछले कुछ महीनों में रोलरकोस्टर जैसे उतार-चढ़ाव से गुजरने के बारे में सोच रहे थे। हम जानते हैं कि ये सिर्फ हमने ही नहीं हमारे जैसे कई और लोगों ने भी ऐसा ही एक्सपीरिएंस किया होगा। छप्ब्न् में 100 से ज्यादा दिन गुजारने के बाद, आखिरकार हमारी नन्ही परी घर आ गई है।