अहमदाबाद। आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस ने सीमित ओवरों के पूर्व तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को तेज गेंदबाज बरिंदर सरन के साथ गुजरात टाइटंस टीम में नेट गेंदबाज के तौर पर शामिल किया है जिससे प्रशंसक भड़के हुए हैं। मोहित ने साल 2014 के आईपीएल सत्र के 16 मैचों में 19.65 की औसत से 23 विकेट लिए थे ओर उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए पर्पल कैप भी मिली थी। इस गेंदबाज को पिछले महीने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में किसी ने भी नहीं खरीदा था। मोहित किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स 2016-2018) में जाने से पहले साल 2013 और 2015 के बीच सीएसके टीम में शामिल थे। वह 2019 में फिर से सीएसके में चले गए। इसके बाद उन्होंने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेला। कुल मिलाकर इस गेंदबाज ने 86 आईपीएल मैचों में 92 विकेट लिए हैं। सीएसके के दो साल के निलंबन के बाद मोहित को पंजाब किंग्स में उन्हें शामिल किया गया था पर वह बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाये। साल वर्ष 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ इस गेंदबाज को एक मैच में अवसर मिला जिसमें उसने , 45 रन देकर एक विकेट लिया। मोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ी को एक नेट गेंदबाज के तौर पर शामिल करने से प्रशंसक हैरान होने के साथ ही नाराज भी हैं जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रकट भी किया है।