श्रीनगर। श्रीनगर से लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। अफजल पुत्र अबरार हुसैन निवासी थाना रोड श्रीनगर के खिलाफ न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था, लेकिन वह लंबे समय से फरार चल रहा था। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि वारंटी को उसी के मकान से से गिरफ्तार किया गया। उन्होने बताया कि वांरटी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक वेद प्रकाश, जितेंद्र, संदीप चैहान आदि शामिल थे।