नई दिल्ली । पति पत्नी का रिश्ता आपसी स्नेह और सामंजस्य का होता है पर आजकल इंसान की संवेदनाएं शून्य होती जा रही है और जरा सी बात का बतंगड़ बनते देर नहीं लगती है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि दिल्ली में एक शख्स ने अपनी पत्नी को केवल इसलिए उसे आग के हवाले कर दिया, क्योंकि उसने खाना बनाने से इनकार कर दिया था। दरअसल, एक नवविवाहित जोड़े के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी को आग लगाकर मारने की कोशिश की और फिर इसके बाद खुद आत्मदाह करने का प्रयास किया।
दरअसल, मामला दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके का है, जहां आरोपी पति की पहचान सोहेल के रूप में हुई है। आग लगाने की इस घटना में पत्नी हसीना झुलस गई, जिसके बाद अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पिछले साल अक्टूबर में ही इस कपल ने शादी की थी।
खबर के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह झूठ बोलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की कि विवाद उसकी पत्नी की बहन ने शुरू किया था, जिसके बाद कपल में कहासुनी हो गई। हालांकि, बाद में यह पाया गया कि बहस के बाद पत्नी ने खाना बनाने से इनकार कर दिया। पत्नी के खाना बनाने से इनकार करने पर सोहेल इस कदर नाराज हो गया कि उसने पत्नी पर थिनर फेंका और उसे आग के हवाले कर दिया। इसके बाद उसने भी आत्मदाह करने की कोशिश की। जब कपल के पड़ोसियों को आग की घटना पर नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस उन दोनों को अस्पताल ले गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।