बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस को लेकर बीते दिनों कई तरह की खबरें आईं। प्रियंका चोपड़ा द्वारा अपने नाम से जोनस शब्द हटाने के बाद ऐसी अफवाहें उड़ीं कि प्रियंका अपने पति से तलाक ले सकती हैं। हालांकि बाद में इन खबरों का कोई ठोस आधार नहीं मिला। अब निक जोनस ने एक वीडियो में बताया है कि किस तरह उन्हें एक अच्छा पति नहीं हो पाने से डर लगता है। बता दें कि जोनस ब्रदर्स ने हाल ही में एक नई मिनी सीरीज लॉन्च की है, जिसका नाम उन्होंने श्डवउमदजे ठमजूममद ज्ीम डवउमदजेश् रखा है। इस मिनी सीरीज में उन्होंने जोनस ब्रदर्स के बीच की ट्यूनिंग और उनके रिश्ते को लेकर बहुत सी बातें कही हैं। उनकी इसी सीरीज की एक छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसमें निक अपने और प्रियंका के रिश्ते को लेकर बात कर रहे हैं। वीडियो में निक जोनस ने बताया, श्मुझे एक अच्छा पति, भाई या बेटा नहीं बन पाने का डर लगता है। मेरे लिए सबसे जरूरी चीज मेरा परिवार है, और किस तरह से मैं उनके साथ बर्ताव करता हूं। किस तरह से मैं उन्हें प्यार और सम्मान देता हूं। क्या आप जानते हैं कि हम सभी का प्यार पाने और प्यार देने का अपना अलग तरीका होता है। श्
सिद्वार्थ शंकरध्19दिसंबर2021