नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है।केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार रविवार को बीते 24 घंटे में 7 हजार 81 नए मामले आए हैं। वहीं 7 हजार 469 लोग ठीक हुए हैं। मंत्रालय के अनुसार इस समयावधि में 264 लोगों की मौत भी हुई।देश में फिलहाल 83 हजार 913 केस सक्रिय हैं, जबकि 3 करोड़ 41 लाख 78 हजार 9 सौ 40 मरीज कोविड से उबर चुके हैं।वहीं अभी तक 4 लाख 77 हजार 4 सौ 22 मरीजों की मौत हो चुकी है।वहीं अभी तक 1 अरब 37 करोड़ 46 लाख 13 हजार 2 सौ 52 खुराक दी जा चुकी है,इसमें से 76 लाख 54 हजार 4 सौ 66 खुराक शनिवार को दी गई।
नए मामले आने के बाद एक ओर जहां कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 47 लाख 40 हजार 2 सौ 75 हो गई है।वहीं सक्रिय मामलों में 652 मामलों की कमी आई है।वहीं आईसीएमआर ने बताया कि अब तक 66 करोड़ 41 लाख 9 हजार 365 सैंपल्स की जांच हो चुकी है, जिसमें से 12 लाख 11 हजार 977 सैंपल्स की जांच शनिवार को हुई। वहीं भारत में कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या शनिवार को 138 हो गई है। तेलंगाना से 12, कर्नाटक से छह, केरल से चार मामले आए जबकि महाराष्ट्र में तीन और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार अब तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में महाराष्ट्र (43), दिल्ली (22), राजस्थान (17) और कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (7), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमिक्रॉन के मामले आए हैं।
तेलंगाना में ओमिक्रॉन के 12 और नए मामले आने से नए वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है। तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 12 नए मरीजों में से दो लोग केंद्र द्वारा घोषित ‘जोखिम वाले देशों’ से आए थे जबकि 10 लोग दूसरे देशों से आए थे।तीन मरीजों के नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है। कर्नाटक में ओमिक्रॉन वेरिएंट के छह और मामले सामने आए हैं।संक्रमण के छह मामलों में से पांच मामले दक्षिण कन्नड़ जिले के दो शैक्षणिक संस्थानों में सामने आए।राज्य में अब ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने ट्वीट किया,आज दक्षिण कन्नड़ में दो शैक्षणिक संस्थानों से कोविड के दो क्लस्टरों की सूचना मिली है।
केरल में ओमिक्रॉन संक्रमण के चार और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11 हो गई। तिरुवनतंपुरम में कोरोना के वेरिएंट से दो लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें से एक की आयु 17 और दूसरे की 44 वर्ष है।मलप्पुरम में 37 वर्षीय व्यक्ति जबकि त्रिशूर में 49 वर्ष का व्यक्ति संक्रमित पाया गया।केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा, तिरुवनंतपुरम में संक्रमित पाया गया 17 वर्षीय व्यक्ति ब्रिटेन से आया था, जबकि 44 वर्षीय व्यक्ति चार्टर्ड फ्लाइट के जरिये ट्यूनीशिया से आया था।मलप्पुरम में मिला मरीज तंजानिया से आया था, जबकि त्रिशूर का मूल निवासी केन्या से आया था।
अधिकारियों ने बताया कि युगांडा से सातारा लौटे पति-पत्नी और उनकी 13 साल की बेटी कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मिली है।महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दंपति की पांच साल की एक और बेटी कोरोना से संक्रमित है, लेकिन उसमें ओमिक्रॉन संक्रमण नहीं मिला है।सभी चारों लोग नौ दिसंबर को अफ्रीकी देश युगांडा से सातारा जिले के फलटण लौटे थे।ओमिक्रॉन के प्रकोप के मद्देनजर जिला अधिकारियों ने उनका पता लगाकर उनकी आरटी-पीसीआर जांच कर दी है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 86 नए मामले सामने आए, जो पांच से अधिक महीने में एक दिन में सर्वाधिक संख्या है।इसके साथ संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत रही।संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया। इससे पहले, दिल्ली में आठ जुलाई को कोरोना संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए थे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने के लिए तैयार है।लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।अन्य राज्यों ने भी कहा कि वे ओमिक्रॉन के मामलों में संभावित वृद्धि से निपटने के लिए तैयारी कर रहे हैं।ओडिशा के जन स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने कहा कि राज्य ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में अस्पताल के बिस्तर, मेडिकल ऑक्सीजन और दवाओं की व्यवस्था की है।ओडिशा में अब तक ओमिक्रॉन का कोई मामला नहीं आया है।