नई दिल्ली । कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए हैं, जिसके मुताबिक पिछले 24 घंटों के भीतर भारत में कुल 2827 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि बुधवार को सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़े के मुकाबले 70 कोरोना के मामले कम आए हैं। वहीं महामारी की वजह से 24 और लोगों की जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल 19,067 एक्टिव केस हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार 12 मई को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कुल 3,230 लोग डिस्चार्ज हुए। देश में कुल रिकवरी दर लगभग 98।74 प्रतिशत और कुल रिकवरी डेटा 4,25, 70,165 तक पहुंच गया है। भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामले घटकर 19,067 हो गए हैं, जो मंत्रालय के गुरुवार के आंकड़ों से पता चलता है। कल पंजीकृत सक्रिय मामले 19,494 थे। देश में अब मरने वालों की कुल संख्या 5,24,181 है। भारत में कोरोना महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी।
मंत्रालय के अनुसार दैनिक सकारात्मकता दर 0.60 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.72 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,70,165 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत थी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 11 मई तक कोरोना के लिए 84,24,58,167 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 4,71,276 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। इस बीच, देश में कोविड टीकाकरण की संख्या मंगलवार को 190।65 करोड़ को पार कर गई।