नई दिल्ली। बिहार के लखीसराय में अति व्यस्त दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर बड़ा आंदोलन चल रहा है, जिसकी वजह से दर्जनों ट्रेनों का रास्ता बदला गया है तो 50 से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। बड़हिया में चल रहे आंदोलन की वजह से सोमवार को दूसरे दिन 80 से अधिक ट्रेनों का रूट बदला गया है। वहीं दो ट्रेनों का सफर छोटा किया गया है। रेल व जिला प्रशासन के काफी समझाने के बाद भी आंदोलनकारी समझने को तैयार नहीं हैं। इसका नतीजा यह है कि रेलवे भी लगातार बुलेटिन जारी कर रद्द व मार्ग परिवर्तन होने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर रहा है। कई ट्रेनों का परिचालन मुंगेर, गया आदि रूटों से किया जा रहा है। दरअसल, दर्जनभर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर बड़हिया रेल संघर्ष समिति के द्वारा बड़हिया रेलवे स्टेशन पर रविवार से आंदोलन शुरू किया गया है। आंदोलन के पहले ही दिन समिति सदस्यों के आक्रमक रवैये को शांत करने में रेल व जिला प्रशासन विफल साबित हो गया। रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे तक जहां 40 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन हुआ, 81 ट्रेनें रद्द की गईं और तीन ट्रेन का आंशिक समापन हुआ। वहीं सोमवार को भी रेलवे ने बुलेटिन जारी कर अलग-अलग ट्रेनों के रद्द और मार्ग परिवर्तन की सूची जारी की है। रेलवे द्वारा जारी सूची के अनुसार रात पौने 12 बजे से अबतक 81 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है, तो वहीं रद्द होने वाली ट्रेनों की संख्या 28 है। इनमें से कई ट्रेनों का परिचालन मुंगेर, गया आदि रूटों से किया जा रहा है। वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।