नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे से बचने के लिए प्रयास जारी कर दिए गए हैं। इस बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़ के कुप्रबंधन से बचने के लिए विशेष तरीका अपनाया जाएगा। इसको लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। गौरतलब है कि दिल्ली एयरपोर्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें भीड़ का कुप्रबंधन दिखाई दे रहा है। ऐसे मे कोविड का नया वैरिएंट के संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया की ओर से बुलाई गई इस बैठक में दिल्ली एयरपोर्ट, एएआई, कोविड-19 टेस्ट लैब कंपनी के अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, दिल्ली में कई लोग बाहर से आते हैं। ऐसे में यहां पर जांच बढ़ाने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष योजना बनाई जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार के खतरे से बचा जा सके।