पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में मानसिक रूप से कमजोर 22 वर्षीय हिंदू युवती से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान सद्दाम अंसारी (30) के रूप में हुई है। जाफराबाद थाने में दुष्कर्म और जबरन बंधक बनाने के तहत प्राथमिकी पंजीकृत करने के बाद पुलिस की कई टीमें आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही थीं। जिला पुलिस उपायुक्त जाय टिर्की ने बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार रात करीब 8रू42 बजे जाफराबाद इलाके में मानिसक रूप से कमजोर हिंदू युवती से मुस्लिम युवक द्वारा दुष्कर्म की सूचना मिली थी। पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई थी जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी। पीड़िता ने पुलिस को बयान दिया था कि वह परिवार के साथ किराए पर रहती है। आरोपित सद्दाम भी इलाके में रहता है। परिवार के लोग घर से बाहर गए हुए थे और वह घर में अकेली थी। इसी बीच सद्दाम उसके घर में घुस आया और दुष्कर्म किया। परिवार के लौटने पर उसने आपबीती बताई थी और पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज आरोपित सद्दाम की तलाश कर रही थी।