विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गये हैं। जोकोविच ने सेमीफाइनल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नार्वे के कास्पर रूड को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया। जोकोविच ने इसी के साथ ही अपने करियर की 1000वीं जीत दर्ज की। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले जिमी कोनर्स(1,274 जीत), रोजर फेडरर (1,251), इवान लेंडल (1,068) और रफेल नडाल (1,051) के बाद पांचवें पुरुष खिलाड़ी हैं। मैच के बाद जोकोविच को केक दिया गया जिस पर ‘1,000श् लिखा था। अब जोकोविच का मुकाबला फाइनल में यूनान के स्टीफानोस सितसिपास से होगा। इस मुकाबले को जीतकर यह सर्बियाई खिलाड़ी अपना छठा खिताब जीतने का प्रयास करेगा।
इससे पहले कोरोना वायरस टीकाकरण नहीं होने के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलियाई ओपन सहित कई टूर्नामेंटों में भाग नहीं लेने दिया गया था। वहीं एक अन्य सेमीफाइनल में सितसिपास ने एलेक्सांद्र ज्वेरेव को कड़े मुकाबले में 4-6, 6-3, 6-3 से हराकर पहली बार यहां खिताबी मुकाबले में स्थान बनाया। वहीं महिला वर्ग के सेमीफाइनल में पोलैंड की इगा स्वियाटेक ने एरिना सबालेंका को 6-2, 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब फाइनल में स्वियाटेक का सामना ओन्स जेबुर से होगा