अहमदाबाद – बोटाद के जहरीली शराब कांड में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है और इसके बढ़ने की आशंका बरकरार हैद्य क्योंकि अब भी भावनगर में 41 और अहमदाबाद में 12 लोगों का उपचार चल रहा है और उसमें 5 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई गई हैद्य प्रभावित गांवों से अब नए मामले सामने आ रहे हैंद्य दूसरी ओर पुलिस ने पूरे मामले में एक महिला समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया हैद्य आरोपियों में गजु वडदरिया, पिन्टू देवीपूजक, विनोद उर्फ फंटो कुमार खाणिया, संजय कुमारखाणिया, हरेश आंबलिया, जटुभा लालुभा, विजय उर्फ लालो पढियार, भवान नारायण, सन्नी रतिलाल, नसीब छना, राजु, अजित कुमारखाणिया, भवान रामु और चमन रशिक शामिल हैंद्य आरोपियों के खिलाफ दफा 302, 328 और 120 के तहत केस दर्ज किया गया हैद्य इस बीच जहरीली शराब कांड को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने कहा कि पूरे मामले की बोटाद पुलिस जांच कर रही है और अब तक 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और 10 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया हैद्य जांच में खुलासा हुआ है कि शराब बनाने के लिए मिथेनोल नामक कैमिकल का उपयोग किया गया थाद्य यह कैमिकल अहमदाबाद के पीपलज क्षेत्र की एक कंपनी से चुराया गया थाद्य जयेश नामक शख्स ने कैमिकल चोरी कर उसमें से नशीला पदार्थ बनाया थाद्य बोटाद जहरीली शराब कांड में मिथेनोल सप्लाई करने वाले जयेश और कैमिकल प्राप्त करने वाले संजय नामक शख्स को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया हैद्य तीन दिन पहले ही जयेश ने 600 लीटर मिथेनोल बोटाद के शराब माफिया संजय को दिया थाद्य संजय ने कबूल किया है कि उसने अहमदाबाद से मिथेनोल मंगवाया थाद्य दूसरी ओर जहरीली शराबकांड के बाद मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल हरकत में आ गए हैं और गृह विभाग को जांच कर जल्द रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया हैद्य मुख्यमंत्री ने राज्य के पुलिस महानिदेशक से बात कर तत्काल जांच का और प्रभावितों को तुरंत उपचार उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया हैद्य बता दें कि बीते दिन जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत के बाद मृतांक लगातार बढ़ता जा रहा हैद्य अब भी 50 से अधिक लोगों को अस्पताल में उपचार चल रहा है और उसमें भी 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैद्य शराब पीकर किसने पिता, किसने पति तो किसी ने अपने बेटा गंवाया हैद्य घटना के तुरंत बाद पूरे मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठन कर दिया गया था