श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने दो स्थानीय लोगों को पकड़ा है। इन दोनों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि ये दोनों ‘हाइब्रिड आतंकी’ हैं, जिनका संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से है। रिपोर्ट के मुताबिक, हाइब्रिड आतंकी वहां होते हैं, जो पुलिस रिकॉर्ड में आतंकियों के रूप में दर्ज नहीं होते लेकिन इन्हें इतना कट्टरपंथी बना दिया जाता है कि ये कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। आतंकी संगठन इनका इस्तेमाल हमलों के लिए करते हैं। ये वारदातों को अंजाम देकर अपनी आम जिंदगी जीने लगते हैं। इसकारण इन पर शक नहीं जाता। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबाध् टीआरएफ से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 15 पिस्टल, 30 मैगजीन, 300 राउंड गोलियां और एक साइलेंसर बरामद हुआ है। बता दें कि टीआरएफ भी लश्कर का एक सहयोगी संगठन है, जो उसकी आड़ लेकर वारदातों को अंजाम देता है। आईजी ने इनकी गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी बताकर कहा कि इस बारे में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, आगे जांच की जा रही है।
इसके पहले, पिछले हफ्ते बारामूला पुलिस जिले की एक वाइन शॉप पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से विस्फोटक भी बरामद किया गया था। ये भी लश्कर ए तैयबा से जुड़े बताए गए थे। पुलवामा में कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या के बाद गर्म माहौल में बारामूला के दीवान बाग इलाके में एक नई खुली वाइन शॉप पर ये आतंकी हमला हुआ था। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और तीन घायल हुए थे।