बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अर्थव्यवस्था पर सरकार का नियंत्रण कड़ा कर दिया है। इंटरनेशनल स्तर पर काम कर रही कंपनियों के ऊपर लगाम कसना शुरू कर दी है। चीन की सरकार ने डाटा से संबंधित नियम तोड़ने की जो जांच, दीदी ग्लोबल की चल रही थी। वह जांच पूरी होने के बाद भारतीय मुद्रा में 9600 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है।
चीन की सरकार अब इंटरनेशनल स्तर पर काम कर रही कंपनियों के नियम विरुद्ध काम करने पर सख्ती शुरू कर दी है। चीन की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए सरकार ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है।
चीन की सरकार ने इंटरनेट शॉपिंग, फूड डिलीवरी, टैक्सी सर्विस,तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारोबार कर अरबों-खरबों रुपए कमाने वाली कंपनियों के ऊपर गड़बड़ी पाए जाने पर बड़े पैमाने पर जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है। जांच में चीन की कंपनी दीदी ग्लोबल के दो फाउंडर को दोषी पाए जाने पर 9600 करोड रुपए का जुर्माना लगाकर अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है।
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने टेक्नोलॉजी कंपनियों को चेतावनी जारी की है। कंपनियां इंटरनेट रेगुलेटर- चाइना, साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन करें। गड़बड़ी करने पर उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की चेतावनी जारी की है।