नई दिल्ली। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है, कि गूगल जैसी कंपनियों पर नियंत्रण रखने और उपभोक्ताओं के हित में डिजिटल डाटा सुरक्षा बिल तैयार किया जा रहा है।
चंद्रशेखर ने मोबाइल फोन में लोकेशन ऑफ होने के बाद भी गूगल लोकेशन को ट्रेस करता है। अमेरिका में 4 साल तक चली जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया है, कि गूगल की जासूसी चलती रहती है।
2018 से पहले तक गूगल अमेरिका में गूगल ऐप से लॉग आउट होने के बाद भी यूजर्स के लोकेशन को ट्रेस कर लेता था। यूजर्स के लोकेशन की हर समय जानकारी रखने के मामले में अमेरिका की 40 राज्य सरकारों ने गूगल पर 39.2 करोड़ डालर का जुर्माना वसूल किया है।
भारत में जो सुरक्षा बिल तैयार किया जा रहा है। उसमें इन सभी बातों का ध्यान रखा गया है। भारत में गूगल यूजर्स को लोकेशन ट्रैकिंग को निष्क्रिय करने के तरीके के साथ ही सेटिंग में एकत्र किए गए डाटा को डिलीट करना और डाटा रखने की समय सीमा तय करने की जानकारी गूगल को देनी होगी।