मुंबई। बालीबुड अभिनेत्री कंगना रनौत इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से हैं, जो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। मामला राजनीति से जुड़ा हो या बालीवुड से कंगना हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं। भले ही कंगना को अपने बयानों की वजह से ट्रोल क्यों ना होना पड़ जाए, लेकिन वह फिर भी अपने विचार रखने से कभी पीछे नहीं रहती।
वहीं एक बार फिर कंगना ने बालीवुड को आड़े हाथ लिया। कंगना ने वीडियो शेयर कर इन दिनों सुर्खियों बटोर रही श्द कश्मीर फाइल्स को लेकर इंडस्ट्री में छाई चुप्पी पर सवाल उठाए। कंगना ने पहले फिल्म बनाने के लिए विवेक अग्निहोत्री का ढेर सारा आभार जताया।
इसके बाद कंगना ने बालीवुड की टुकड़े गैंग पर भड़ास निकाली। कंगना ने कहा, दोस्तों, ये सरकार की लड़ाई नहीं है। ये सभ्यता की लड़ाई है। हर हिंदुस्तानी की लड़ाई है। जो चीज आपको आपके टीचर्स ने नहीं बजाई, आपको आपकी किताबें नहीं बताएगी। मीडिया नहीं बताएगी। आपको अपनी इंसानियत को झिंझोड़ना है और कहना है हम अपनी मानवता को खुद को गाइड करने दें और तब पता चलेगा।
आप कायरता के पर्दे के पीछे मत छुपिए। सभ्यता की लड़ाई में आप हिस्सा लीजिए और जो टुकड़े गैंग का कैंसर है, आपके आसपास जहां भी दिखता है, उसको फेंककर निकालिए इस देश से। वीडियो के आखिरी में कंगना ने फैंस से अपील की है कि वहां द कश्मीर फाइल्सश् जरूर देखें और नए भारत की नींव रखने की भी गुहार लगाई है।
इसके पहले कंगना फिल्म श्द कश्मीर फाइल्सश् देखकर थिटेटर से निकली थी जब भी उन्होंने बालीवुड पर निशाना साधा था। कंगना ने कहा था, टीम को बहुत बहुत बधाई। उन्होंने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को, पूरे बॉलिवुड के किए हुए जितने भी पाप हैं, आज इन्होंने धो दिए। इन्होंने इतनी अच्छी फिल्म बनाई है और ये फिल्म इतनी काबिल-ए-तारीफ है कि सब इंडस्ट्री वाले जो छिपे हुए हैं, अभी अपने बिलों में चूहों की तरह, निकलकर आना चाहिए। इसको प्रमोट करना चाहिए।