नई दिल्ली । आईसीसी की ताज टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमाराह ने लंबी छलांग लगायी है। बुमराह 6 स्थान की छलांग लगाकर 830 अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली चार स्थान नीचे आने के साथ ही नौवें स्थान पर खिसक गये हैं। वहीं ऑलराउंडरों की रैंकिं में रविंद्र जडेजा भी एक स्थान के नुकसान के साथ ही फिसलकर दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में जेसन होल्डर ने जडेजा को पीछे करते हुए एक बार फिर वापस पहला स्थान हासिल कर लिया है। होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 82 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी लिए थे। जिसका लाभ उन्हें मिला है। वहीं विराट बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में 23 और 13 रनों की पारियां बनाने के कारण रैंकिंग में नीचे आये हैं।
बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में शानदार गेंदबाजी का लाभ मिला है। इस मैच में बुमराह ने कुल आठ विकेट लिए थे। बुमराह अब पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, काइल जैमिसन, टिम साउदी, जेम्स एंडरसन, नील वैगनर और जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने तीन स्थान ऊपर आकर टॉप 5 में पहुंच गए हैं। करुणारत्ने ने भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया था हालांकि वह अपनी टीम की हार नहीं टाल पाये। यह करुणारत्ने के करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
वेस्टइंडीज के नक्रमा बोनर और भारत के श्रेयस अय्यर ने भी 22 और 40 स्थान की छलांग लगायी है। यह दोनो ही 22वें और 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं।