नई मुंबई । अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सत्र में उन्हें पहले ही पता था कि शीर्ष क्रम में उतरना है , इसलिए उन्होंने गेंदबाजी के अलावा अपनी बल्लेबाजी पर भी ध्यान दिया था।
अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तेज से अर्धशतक लगाया था। अश्विन ने इसको लेकर कहा, ‘सत्र से पहले ही मुझे बता दिया गया था कि एक बल्लेबाज के रूप में मुझे ऊपरी क्रम में भेजा जाएगा। इसलिए हमने कुछ अभ्यास मैच भी खेले थे जिससे मुझे पारी की अच्छी शुरुआत में सहायता मिली।
इस स्पिनर ने कहा, ‘मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की और इसलिए यह देखकर अच्छा लग रहा है कि मुझे उसका लाभ मिल रहा है। अभ्यास को लेकर उन्होंने कहा, ‘मैं सत्र के शुरू होने से पहले ही बल्लेबाजी में अच्छी लय में था। मैंने बल्लेबाजी पर मेहनत की थी और अपनी तकनीक में भी बदलाव किया था हालांकि इसके बाद भी वह अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को जीत नहीं दिला पाये।