बेंगलूर । टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक अहम रिकार्ड अपने नाम किया है। दिन-रात्रि के इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन अश्विन ने श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा का विकेट लेते ही दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया। अब अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के नाम अब 440 टेस्ट विकेट हो गये हैं। वहीं स्टेन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 439 विकेट हैं। इससे पहले अश्विन ने महान ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। अश्विन ने अबतक अपने करियर की 62 पारियों में 440 विकेट लिए हैं। इस गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 30 बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं जबकि 7 बार एक मैच में 10 विकेट लिए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं। मुरली ने 133 मैचों में 800 विकेट
लिए हैं जबकि शेन वार्न ने 145 मैचों में 708 विकेट लिए है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 169 मैच में 640 विकेट लेकर तीसरे जबकि भारत के अनिल कुंबले 132 मैच में 619 विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं।