श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के हंगलकुंड कोकरनाग इलाके में गुरुवार की रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर जुनैद भट और एक अन्य आतंकी बासिल भट को सेना के जवानों ने मार गिराया है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। आईजीपी ने बताया कि जुनैद के साथ मारा गया दूसरा आतंकी बासित भट ने ही सन 2021 के अगस्त महीने में भाजपा के सरपंच रसूल डार और उनकी पत्नी की हत्या की थी. आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि जुनैद साल 2018 से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था, जबकि बासित भट साल 2021 से एक्टिव हुआ। पुलिस दोनों की तलाश में काफी दिनों से लगी हुई थी।
वहीं, गुरुवार की शाम सुरक्षाबलों ने कुलगाम के मिशीपोरा इलाके में हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को मार गिराया। आतंकवादियों और सुक्षाबलों के बीच मुठभेड़ मंगलवार को शुरू हुई थी. आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मिशीपोरा में मारे गए दो आतंकियों में एक जुबैर सोफी था, जो 31 मार्च को गोपालपुरा कुलगाम में हुई हिंदू अध्यापिका रजनी बाला की हत्या में शामिल था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जून में अब तक सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में अलग-अलग मुठभेड़ों में 18 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं अगर इस साल की बात करें तो अब तक 111 आतंकियों को सेना ने ढेर कर दिया है।