बॉलीवुड अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म श्अतरंगी रेश् को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। इस फिल्म में भले ही अक्षय एक गेस्ट अपियरेंस के रूप में नजर आने वाले हैं लेकिन उनका रोल इस फिल्म के लिए बेहद खास है, वहीं सारा और धनुष के रोल का पूरा करने के लिए उनका रोल में होना बेहद खास है। फिल्म में अक्षय के छोटे रोल को लेकर लोगों को मन कई अजीबो-गरीब सवाल हैं, जिसका जवाब देने के लिए श्खिलाड़ीश् कुमार खुद सामने आएं और इसकी वजह बताते हुए उन्होंने सारा-धनुष की एक्टिंग की तारीफें की है। बता दें कि श्अतरंगी रेश् में सारा अली खान और धनुष लीड रोल निभा रहे हैं। डायरेक्टर आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। फिल्म के से पहले बॉलीवुड के खिलाड़ी ने सारा अली खान और धनुष को पूरी फिल्म का श्रेय देते हुए कहा कि वह आनंद एल राय निर्देशित फिल्म में वह सिर्फ एक अहम रोल में हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा,यह फिल्म मूल रूप से धनुष और सारा के किरदारों पर आधारित है, वे ही फिल्म के मुख्य पात्र हैं। फिल्म में मेरी एक विशेष भूमिका है।